चम्पावत/ शुक्रवार शाम 7:00 बजे के लगभग लोहाघाट के गलचोड़ा क्षेत्र की अनुसूचित जाति बस्ती में पाटन क्षेत्र के 10/12 अराजक तत्वों के द्वारा लोगों के घरों में घुसकर जमकर तांडव किया गया प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया पाटन क्षेत्र के 10 -12 अराजक तत्व बाइको में सवार होकर गलचौड़ा आए उनके हाथों में कांच की बोतल व चाकू थे ग्रामीणों ने बताया अराजक तत्वों ने ग्रामीणों के घरों में घुसकर मारपीट शुरू कर दी महिलाओं के साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई हमले में गांव के रोहन व कमल को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। इसके अलावा अमित, सुमित रोशन, सुमित कुमार भी चोटिल हो गए हैं साथ ही 12 महिलाओं को भी चोटे आई है अराजक तत्वों के हमले से गांव में चीख-पुकार मच गई वहीं आसपास के ग्रामीणों के आने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए इस घटना से गांव में दहशत का माहौल।
आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है ग्रामीणों के द्वारा लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया 1 मई को गांव में महिला संगीत चल रहा था तो इन अराजक तत्वों के द्वारा गांव की लड़कियों से छेड़खानी की गई थी जिसका गांव के युवाओं ने विरोध किया था इसी बात का बदला लेने के लिए इन लोगों ने आज गांव में हमला बोल दिया गांव की महिलाओं ने बताया परसों रात के 2:00 बजे भी अराजक तत्वों ने उन लोगों के दरवाजों की कुंडी तोड़कर उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट व अभद्रता की थी महिलाओं के द्वारा पुलिस से अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है महिलाओं ने कहा अराजक तत्वों से उनके बच्चों को खतरा पैदा हो गया है।
वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है जिनका उपचार किया गया है ग्रामीणों की सूचना पर मौके 112 पहुंची थी लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने कहा अराजक तत्वों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा अराजकता को क्षेत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।