रामनगर/ मंगलवार की सुबह यूपी के रामपुर जनपद के ग्राम दडियाल टांडा के लगभग 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु छोटे हाथी वाहन में सवार होकर रामनगर से 13 किलोमीटर दूर माता गर्जिया देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे इसी बीच उनका वाहन अनियंत्रित होकर ग्राम लदुआ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जिसके बाद इस वाहन में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे
और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सभी घायलों को 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया घटना की जानकारी मिलने के बाद राम नगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी एवं नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में घायलों से उनका हालचाल जाना तो वही विधायक दीवान सिंह बिष्ट अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
घटना के संबंध में अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में इस दुर्घटना में घायल 17 मरीज आए थे जिसमें एक बच्चा व दो अन्य की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया. गया तथा 7 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है बाकी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वान चला रहा चालक हिमांशु इस घटना में घायल है जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है आपको बता दें कि नाबालिक द्वारा वाहन चलाना पूरी तरह अपराध है तो वहीं इस मामले में प्रशासन व परिवहन विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।