यहां कल से जल रहा है जंगल, वन विभाग सोया है कुम्भकरणी नींद में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ चंडी देवी की पहाड़ियों पर कल से आग सुलग रही है लेकिन वन विभाग बड़ी वारदात होने का इंतजार कर रहा है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है यात्री सबसे पहले हरिद्वार में रुक कर मनसा देवी, और चंडी देवी की चढ़ाई जरूर चढ़ते है

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड, यहां कार समाई 200 फीट गहरी खाई में, एक की मौत 3 लोग घायल।

 परन्तु यात्रा मार्ग का जंगल जिस प्रकार से जंगल सुलग रहा है वो पल दूर नही जब यह चिंगारी भीषण आग में तब्दील हो जाएगी । तब शासन प्रशासन के हाथ पैर फूलगे सैकड़ों वन्य जीव इस आग का शिकार हो कर अपना दम तोड़ चुके होंगे है।

यह भी पढ़ें 👉 ब्रेकिंग न्यूज, चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री सलाह पर नहीं दे रहे हैं ध्यान, यमुनोत्री में दुसरे दिन भी हुई यात्री की मौत।

परन्तु वन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर अलग हो जायेगा। पहले भी इन जगलो में कई बार आग लगी परन्तु उसके वावजूद भी वन विभाग पुनः गलती दोहराने पर आमादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *