हरिद्वार/ चंडी देवी की पहाड़ियों पर कल से आग सुलग रही है लेकिन वन विभाग बड़ी वारदात होने का इंतजार कर रहा है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है यात्री सबसे पहले हरिद्वार में रुक कर मनसा देवी, और चंडी देवी की चढ़ाई जरूर चढ़ते है
परन्तु यात्रा मार्ग का जंगल जिस प्रकार से जंगल सुलग रहा है वो पल दूर नही जब यह चिंगारी भीषण आग में तब्दील हो जाएगी । तब शासन प्रशासन के हाथ पैर फूलगे सैकड़ों वन्य जीव इस आग का शिकार हो कर अपना दम तोड़ चुके होंगे है।
परन्तु वन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर अलग हो जायेगा। पहले भी इन जगलो में कई बार आग लगी परन्तु उसके वावजूद भी वन विभाग पुनः गलती दोहराने पर आमादा है।