उत्तराखंड में सुबह-सुबह यहां डोली भूकंप के झटको से धरती।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुबह 8:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें किसी भी प्रकार की हानी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है जिला पर शासन द्वारा अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 नारायणबगड़ विकास खंड के देवपूरी गांव में काश्तकार की गोशाला में लगी भीषण आग, 27 बकरियां और 2 बैल जलकर हुए राख, काश्तकार की हालत गंभीर।

समस्त तहसील व थाना/चौकियों से अवगत कराया गया हैं कि जनपद में जिला मुख्यालय में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुये हैं जनपद के अन्य क्षेत्रों में महसूस नहीं हुये हैं जनपद में संपूर्ण कुशलता है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।

EQ Parameters:

M: 2.8

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में मौसम ने ली करवट झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी शूरु।

Date: 18/01/2024

Time: 08:30:30 IST

Lat: 30.78 N

Long: 78.40 E

Depth: 5 Km

Region: Uttarkashi, Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *