उतराखंड में यहां मिला गुलदार के शावक का शव, आनन फानन में वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ काशीपुर में गोविषाण टीले की रेलिंग में गुलदार के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। गुलदार के शावक की उम्र नौ महीने के करीब बताई जा रही है। विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन का येलो अलर्ट, पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत।

पिछले कुछ महीनों से काशीपुर, जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार की आमद रही है। आज शहर के बीचोंबीच स्थित पर्यटन स्थल गोविषाण टीले की रेलिंग और पिलर के बीच में गुलदार के शावक का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, अनियंत्रित होकर पति पत्नी मोटरसाइकिल सहित गिरे गहरी खाई में, गंम्भीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर।

आनन फानन में वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। गुलदार के शावक की उम्र नौ माह बतायी जा रही है। वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ, लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्यशैली के चलते, 5 महीने से बंद पड़ा है सड़क निर्माण का काम, ग्रामीणों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना।

आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार और उसके अन्य शावक भी आसपास के क्षेत्र में हो सकते हैं। वनक्षेत्राधिकारी संजीव ने बताया कि शावक के सर पर चोट का निशान है। ऐसे में विभाग के द्वारा इसकी मौत की शिकारी के द्वारा किये जाने और आपसी संघर्ष सहित अन्य बिंदुओं पर की जाएगी। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *