चम्पावत, सुबह-सुबह युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

चम्पावत/ सुबह सुबह निकटवर्ती गांव चौकी क्षेत्र में एक युवती का शव पड़ा मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां मिला गुलदार के शावक का शव, आनन फानन में वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह किसी ने चौकी क्षेत्र में पैती के नजदीक बन रहे खेल मैदान के समीप एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा। उसने आसपास के लोगों को सूचना दी तो वहां हड़कंप मच गया। और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका तल्ली चौकी की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन का येलो अलर्ट, पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत।

युवती का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। ग्रामीण व परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल शाम को युवती को चौकी गांव में घूमते हुए देखा गया था। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *