न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून
देहरादून/ विकासनगर में मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। जिसके बाद ऐसा सच सामने आया कि जिससे वन विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। गुलदार की टारगेट किलिंग ने शिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों को चौंका दिया है।
प्रकरण के मुख्य बिंदु
1 पिजरे में कैद हुआ मासूम को शिकार बनाने वाला गुलदार
2 गुलदार की टारगेट किलिंग ने उड़ाए सभी के होश
3 इतिहास में इस प्रकार का ये दूसरा मामला
यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब रानीखेत नगर में गुलदार की चहलकदमी से नगरवासी भयभीत>>> देखिए वायरल वीडियो
4 नौ महीने से आतंक का पर्याय बना था गुलदार
5 तीन महीने पहले परिजनों ने जलती लकड़ी फेंक कर भगाया था गुलदार
पिजरे में कैद हुआ मासूम को शिकार बनाने वाला गुलदार
देहरादून के विकासनगर में बीते दिनों मासूम को अपना शिकार बनाने वाला गुलदार आखिरकार पिजंटे में कैद हो गया है। ये गुलदार विकासनगर के शंकरपुर में आतंक का पर्याय बन चुका था। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने सहसपुर के शंकरपुर स्थित राम खाली के समीप लगाया था।
यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, शादी समारोह में आए शिक्षक की कार में अराजक तत्वों ने लगाई आग, कार हुई जलकर राख।
जिसमें आज बृहस्पतिवार को सुबह गुलदार कैद हो गया है।
गुलदार की टारगेट किलिंग ने उड़ाए सभी के होश
गुलदार के पकड़े जाने पर जहां लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं एक ऐसा सच सामने आया जिसने सभी के होश उड़ा दिए। गुलदार ने मासूम को टारगेट किलिंग के जरिए मारा था। ये जानकर शिकारी भी हैरान रह गए।महमूदनगर बस्ती में चार साल के मासूम को मारने से पहले गुलदार ने तीन महीने पहले भी उस पर हमले की कोशिश की थी। परन्तु तब वो सफल नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जताई कड़ी नाराजगी, अधिशासी अभियंता का रोका वेतन।
इसके बाद गुलदार ने घर में खेल रहे पांच बच्चों के बीच से उसी बच्चे को अपना शिकार बनाया।
इतिहास में यह इस प्रकार का दूसरा मामला
इस मामले के सामने आने के बाद शिकारियों का दावा है कि ये इस तरह की इतिहास में दूसरा मामला है। उन्होंने दावा किया है कि एक शिकार पर दो बार हमला करने की एकमात्र घटना जिम कार्बेट की किताब में दर्ज है।इसके बाद ऐसा कोई दूसरा मामला प्रकाश में नहीं आया। शिकारियों की टीम में मुरादाबाद के राजीव सोलोमन, मेरठ के सैय्यद अली बिन हादी शामिल हैं। जिसका नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के सोलन के रहने वाले आशीष दास गुप्ता कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले में अकेले रह रहे बुजुर्गों का सहारा बन रही है मित्र पुलिस।
टीम के मेंबर राजीव सोलोमन का दावा है कि टारगेट किलिंग की ऐसी एकमात्र घटना का जिक्र जिम कार्बेट ने अपनी किताब ‘मैन ईटर ऑफ रुद्रप्रयाग’ में किया है। जिसमें गुलदार कई दिनों तक रुद्रप्रयाग की एक महिला का पीछा करता रहा। बाद में रात में परिजनों के साथ सोते वक्त उसे उठाकर ले गया था।
नौ महीने से आतंक का पर्याय बना था गुलदार
मासूस को अपना शिकार बनाने वाला गुलदार इलाके में पिछले नौ महीने से आतंक का पर्याय बना हुआ है। शिकारियों का कहना है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए गुलदार को मारना बेहद ही जरूरी है। इसके साथ ही उनका कहना है कि जिस प्रकार की परिस्थिति इस गुलदार के मामले में सामने आ रही है उससे साफ है कि वह बेहद आक्रामक है।
तीन महीने पहले जलती लकड़ी फेंक कर भगाया था गुलदार
गुलदार के पकड़े जाने और मासूम की मौत के बाद टारगेट किलिंग का सच हैरान करने वाला है।