Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग/ शार्ट सर्किट से यहां एक वाहन में भीषण आग लग गई
कल देर रात लगभग 11 बजे फाटा के निकट यात्रियों के वाहन में आग लग गई।
वाहन में सवार यात्रियों ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान।
केदारनाथ धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे यात्री।
केदारनाथ हाईवे पर फाटा के नजदीक जामू नामक स्थान पर लगी वाहन में
आग।
देखिए वीडियो>>
जिस वक्त गाड़ी में आग लगी उस समय सभी यात्री अपने होटल मे जा रहे थे।
आग लगने के बाद वाहन खाई में गिरा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोवा के यात्रियों का था यह वाहन ।