अल्मोड़ा/ भैंसियाछाना विकासखंड मुख्यालय से 50 किमी दूर तल्ली नाली गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ के शिक्षक की स्विफ्ट कार में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना में कार पूरी तरह जल कर राख हो गई। कार में लगी आग की चपेट में आने से उसके पीछे खड़ी एक बोलेरो में भी आग लग गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरीनाग निवासी शिक्षक चंदन सिंह भैसोड़ा बीते मंगलवार को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार यूके 06 एएल 4243 से नाली गांव आए। सड़क किनारे कार खड़ी करके वह विवाह समारोह में चले गए। बुधवार सुबह लगभग 3:30 बजे कुछ ग्रामीण घर से बाहर निकले तो कार और उसके पीछे खड़ी बोलेरो जल रही थीं।
दोनों वाहनों से उठती आग की लपटे देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुलाया।
ग्रामीण जुटे आग बुझाने में
कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा गई परन्तु तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गई थी। वहीं बोलेरो (यूके 04 टीए 3061) का अगला हिस्सा और टायर जल गया। इस बीच गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। दोनों वाहन स्वामियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना रात की है। जांच के लिए फायर सर्विस को भी बुलाया गया है।
शॉर्टसर्किट था या कोई और कारण इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अगर कुछ और देर होती तो तीन अन्य वाहन भी चढ़ जाते आग की भेंट
अराजक तत्वों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इसमें लगी आग की चपेट में आने से इसके पीछे खड़ी बोलेरो भी जल गई। इस बोलेरो के पीछे भी तीन वाहन खड़े थे। वक्त रहते ग्रामीणों को घटना का पता नहीं चलता तो बोलेरो में लगी आग की चपेट में अन्य वाहन भी आ जाते। सीसीटीवी फुटेज से हाथ लगे कुछ सुराग धौलछीना।
घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान मे सीसीटीवी लगा था। इसकी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही कैद हुई है। उसकी खोजबीन की जा रही है।