गोपेश्वर में गुलदार की दहशत सुबह-सुबह बुजुर्ग पर हमला करके किया गंभीर घायल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ गोपेश्वर के नजदीक गैर पुल में एक बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला बोल दिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर गुलदार की तलाश में जुटी है गोपेश्वर नगर में गैर पूल के समीप मंगलवार की सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुलदार ने हमला उस वक्त किया जब बुजुर्ग अपने दैनिक कार्यों से बाहर निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉 चीन द्वारा बढ़ाए गए शुल्क के कारण इस बार महंगी होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा।

हमले के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए गैर नदी के पास पथरों के बीच छिप गया। मौके पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुची और गुलदार की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल टीम क्षेत्र की घेराबंदी करके गुलदार को पकड़ने के प्रयास में लगी है। मौके पर मौजूद केदारनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगो के अनुसार गुलदार घायल अवस्था में दिखाई दिया था गुलदार के द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर हमला भी किया गया हैं। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमे लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 कोरोना की फिर से वापसी? भारत में पिछले 7 दिन में आए 93 नए मामले 2 लोगों की हुई मौत 257 सक्रिय कोविड केस।

स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत स्थिर है लेकिन शरीर पर कई जगह पंजों के गहरे जख्म हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलदार पहले से ही घायल अवस्था में दिखाई दे रहा था और संभवतः इसी कारण से वह बेकाबू हो गया। लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र के पास ही पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड स्थित है जहा से गुलदार ने कोई विषाक्त या संक्रमित वस्तु खाली होगी जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *