9 महिने बाद धरती पर सुरक्षित वापसी की सुनीता विलियम्स ने।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/ जून 2024 में मात्र 8 दिनों के अंतरिक्ष में गईं सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद आज बुच विलमोर व दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री लेग्जेंडर गोर्बानोव के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर वापिस लौट आईं हैं। बोइंग के जिस स्टारलाइनर यान से उन्हें वापस धरती पर आना था वह खराब हो गया था इसलिए उन्हें 9 महीने का इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, ग्रामीणों ने जमकर की सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।

उन्हें एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार सुबह के 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से उतार दिया। अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन से धरती पर पहुचने में 17 घंटें का वक्त लगा। धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते वक्त ड्रैगन कैप्सूल की स्पीड 17,000 मील प्रति घंटा थी जिसे कुछ मिनट बाद तेजी से धीमा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां से 500 परिवारों को हटाने के मामले में उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारी तलब।

 जिस वक्त कैप्सूल ने धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया तो कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया जो लगभग 3.20 बजे फिर से बहाल हुआ। धरती के वायुमंडल में प्रवेश के बाद अंतरिक्ष यान के प्लाज्मा शील्ड का तापमान 1927 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन हीट शील्ड ने अंतरिक्ष यात्रियों को इतनी तेज गर्मी से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट विस्तार की उल्टी गिनती हुई शुरू कई विधायकों ने भी लगाई दिल्ली दरबार के लिए दौड़।

जैसे ही कैप्सूल समंदर में उतरा वैसे ही डॉल्फ़िन कैप्सूल के चारों ओर चक्कर लगाने लगीं। मौके पर पहुंची रिकवरी टीम फास्ट बोट्स के जरिए कैप्सूल तक पहुंची और पहले सुरक्षा का जायजा लिया और पैराशूट हटाया। इसके बाद स्पेसएक्स का रिकवरी जहाज पहुंचा जो लैंडिंग साइट से दो मील की दूरी पर रुका हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉 महिला व युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाला भाजपा के पार्षद पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता।

इसके बाद रस्सियों के सहारे कैप्सूल को सुरक्षा नाव में लाया गया। जिस वक्त अंतरिक्ष यान की वापसी हो रही थी उस वक्त आसमान पूरी तरह साफ व नीला था। कैप्सूल से निकलने के बाद सुनीता विलियम्स और विलमोर ने कैमरे की ओर हवा में हाथ हिलाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। अंतरिक्ष में लगभग 286 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने धरती पर ताजा हवा में सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *