देहरादून/ उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष कुछ विधायकों ने भी लगाई दौड़ प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री धामी और कई विधायकों के दिल्ली जाने की खबर है। उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच बड़ी खबर सामने आई है प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली रवाना हुए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दोनों के अलावा बीजेपी के कुछ विधायकों ने भी दिल्ली दरबार के लिए दौड़ लगाई हैं ऐसे में फिर से कयास लगाए जाने लगे है कि हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही उत्तराखंड में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।
उत्तराखंड के मु्ख्यमंत्री धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर है तो वहीं उत्तराखंड के एक दर्जन विधायक भी दिल्ली दौड़ में शामिल है बता दें की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली दौरे पर गए हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी दो दिन के दौरे पर दिल्ली गए है बुधवार को भी मुख्यमंत्री दिल्ली में ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री के अलावा उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी दिल्ली दौरे पर है हालांकि उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं इसके अलावा कुछ विधायकों के भी दिल्ली जाने की खबर है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री लगातार केंद्र और अपने शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर रहे हैं कल पूरा दिन मुख्यमंत्री दिल्ली में मौजूद रहेंगे इस दौरान वहां पार्टी के शीर्ष से नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे और इस बीच हो सकता है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर जो अटकलें चली आ रही है।
उन पर भी कुछ निर्णायक फैसला हो जाए कैबिनेट में पांच पद खाली प्रेमचंद अग्रवाल के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड में कुल मंत्रियों के पांच पद खाली हो गए उत्तराखंड कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो सकते है मुख्यमंत्री अकेले 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे है एक ओर जहां उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं है तो वहीं कुछ मंत्रियों के हटने की खबरें है जिसमें एक प्रेमचंद अग्रवाल इस्तीफा दे ही चुके हैं वहीं इसके अलावा अन्य कुछ मंत्रियों के हटने की भी संभावनाएं जताई जा रही थी।
परंतु अब तक प्रेमचंद के अलावा किसी और मंत्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है तो नए मंत्रियों में मुन्ना सिंह चौहान, मदन कौशिक, विनोद कंडारी, आशा नौटियाल और शिव अरोड़ा, सुरेश गढ़िया, जैसे नेताओं के नाम पर लगातार चर्चा की जा रही है वही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हटने के बाद मैदान के किसी विधायक की भी लॉटरी खुल सकती है ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं।