दुःखद, भारतीय सेना का वाहन गिरा गहरी खाई में, 9 जवानों की हुई मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 न्यूज़ 13 ब्यूरो/ लद्दाख के लेह से एक दुखद घटना की खबर सामने आई है दक्षिणी लद्दाख के लेह में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा समाया। इस हादसे में भारतीय सेना के 9 जवानों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग,राजीव गांधी जयंती विशेष: प्रतिशोध नहीं, सदाशयता के पक्षधर थे राजीव जी, भारत के नवनिर्माण का था उनका सपना।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा कियारी में हुई। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। लेह स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धू ने कहा, “काफिला लेह से कियारी के लिए जा रहा था इसी बीच ट्रक सड़क से नीचे खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोडा की गीता तिवारी की चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी मुम्बई की प्रसिद्ध जहांगीर आर्ट गैलरी में।

उन्होंने कहा दुखद घटना में एक जेसीओ सहित नौसैनिकों की मौत हो गई और अन्य जवान घायल हो गए हैं।
राजनाथ सिंह ने जताया दुःख

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे मेरी

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, ऑनलाइन चालान से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालकों ने खोजा अनोखा तरीका, पुलिस हैरान।

संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
हादसे पर राहुल गाँधी ने भी जताया दुःख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया उन्होंने कहा लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत की खबर अत्यंत दुखद है सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *