रुद्रपुर/ उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मंगलवार दोपहर कौशल्या फेज-2 कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का जला हुआ शव घर के अंदर से बरामद हुआ। मृतका पिछले कई वर्षों से एक व्यक्ति के साथ रह रही थी जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है।
घर में जलता शव देख उड़ गए पड़ोसियों के होश
स्थानीय लोगों के अनुसार जब कॉलोनी से धुआं उठता दिखाई दिया तो पड़ोसी वहां पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद मिला।
दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला का शव पूरी तरह से जला हुआ पड़ा था। मृतका की पहचान अल्मोड़ा निवासी के रूप में हुई है जो किच्छा के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी।
14 साल से रह रही थी उतर प्रदेश निवासी व्यक्ति के साथ
पुलिस जांच में सामने आया कि शिक्षिका पिछले 14-15 सालों से अजय मिश्रा नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी जो रुद्रपुर के दक्ष चौराहे पर होटल चलाता है। मंगलवार सुबह अजय होटल गया था लेकिन जब दोपहर को लौटा तो दरवाजा बंद मिला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
दरवाजा तोड़ने पर महिला का शव जली हालत में फर्श पर पड़ा मिला।
पड़ोसियों का शक – हत्या या आत्मदाह
स्थानीय निवासियों ने कहा कि महिला पिछले कुछ वक्त से बीमार थी लेकिन उसकी मौत के हालात बेहद संदिग्ध हैं। लोगों ने आशंका जताई कि अजय मिश्रा ने महिला की हत्या करके सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घर को सील कर दिया है।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
पुलिस ने बढ़ाई पूछताछ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महिला के जले हुए कपड़े, गैस स्टोव और केरोसिन की बोतल कब्जे में ली है।
एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि मामला संदिग्ध है
केयरटेकर अजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि मृतका और अजय मिश्रा पति-पत्नी हैं। हालांकि पुलिस ने इसे गलत बताया और कहा कि दोनों अविवाहित थे और साथ रह रहे थे फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।