रोडवेज बस ने रौंदी पिथौरागढ़ निवासी युवक की बाइक एक की मौत एक गंभीर घायल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

खटीमा/ रोडवेज बस की टक्कर से पिथौरागढ़ निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा उसका दूसरा साथी घायल हो गया। बुधवार को चकरपुर के गन्ना सेंटर से पहले सामने से आ रही रोडवेज की बस से खटीमा से पिथौरागढ़ जा रहे बाइक सवार आशीष भट्ट और आयुष गोस्वामी की मोटरसाइकिल से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पति -पत्नी को हाथी ने पटक-पटक के मारकर उतारा मौत के घाट।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से आ रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक बाइक सहित ट्रक के नीचे जा घुसे। सूचना पर पुलिस ने रोडवेज की बस को पकड़ कर चौकी में खड़ा करा दिया। दोनों घायल युवकों को 108 से उप चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए 108 से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड निकाय चुनाव में जमकर हो रहा है शराब और मादक पदार्थों का इस्तेमाल राज्य निर्वाचन आयोग के हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने।

 उपचार के बीच आशीष भट्ट पुत्र सुरेश भट्ट निवासी कासनी की मौत हो गई। और साथी युवक आयुष गोस्वामी की हालत स्थिर बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक के परिजन पिथौरागढ़ से हल्द्वानी पहुंच गए थे। गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *