देहरादून/ जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के मामले में राज्य सरकार ने उत्तराखंड पेयजल एवं निर्माण निगम के मुख्य अभियंता मुख्यालय सहित 15 इंजीनियरों की आय और संपत्तियों की जांच के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मुख्य अभियंताओं पर जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। शासन ने निगम के एमडी को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। प्रेमनगर निवासी गुरुप्रीत ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत शासन से की थी।
शासन में संयुक्त सचिव डीएमएस राणा की ओर से पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक को भेजे जांच के आदेश में मुख्य अभियंता संजय सिंह, कपिल सिंह, नमिता त्रिपाठी, मिशा सिंह, मृदुला सिंह, प्रवीण राय, जितेंद्र देव, आरके जैन, रविंद्र कुमार, हरीश प्रकाश, अनूप पांडे, आशुतोष उपाध्याय, सीताराम, जयंत पांडे व शोहित बर्नवाल की जांच के आदेश दिए गए हैं।