चौखुटिया/ कलश यात्रा के साथ भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर भूमिया देवता की आराधना करने के साथ क्षेत्र की सुख- समृद्धि के साथ खुशहाली की अर्चना की गई दिल्ली से पहुंचे काला चौना के संगठन ने भंडारा लगा कर पूजा अर्चना की।
नमामि गंगे सांस्कृतिक मंच चौखुटिया द्वारा छोलिया नृत्य के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
दो दिवसीय भूमिया देवता वार्षिक समारोह के पहले दिन शनिवार को ढोल नगाड़ों के साथ मासी, कनरै,खनुली , चौना ,कनौणी, आदिग्राम फुलोरिया ,मौहणा,ऊचावाहन सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे श्रद्धालु ने मंदिर परिसर से बाजार होते हुए रामगंगा तक कलश यात्रा निकाली गई।
भूमिया बाबा जय कारे के साथ मंदिर परिसर वापस पहुंचकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, कीर्तन-भजनों सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने प्रवचन दिए।युवा संगठन काला चौना के सदस्यों ने दिल्ली से पहुंचकर भंडारे का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से मंदिर समिति अध्यक्ष रामस्वरूप मासीवाल,
हरीश मासीवाल, खीमानन्द,मोहन मासीवाल, मेला समिति के अध्यक्ष गिरधर बिष्ट, कृष्णानंद, गोपाल मासीवाल,नाथू सिंह रावत ,शंकर सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवत राम, शंकर जोशी,नन्दकिशोर आर्या,धीरज रावत, रमेश चंद्र,चन्दन बिष्ट, रघुवर सिंह,नन्दकिशोर मासीवाल, खीमानंद कबडवाल, विनोद पाठक, राजेन्द्र रावत,कुन्दन सिंह रहे।
नमामि गंगे के छोलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति
इन्सैट- भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह में नमामि गंगे सांस्कृतिक मंत्र के द्वारा प्रस्तुत झोलियां नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन नृपेंद्र जोशी ने किया। वही देर सांय तक भूमिया मंदिर में भजन संध्या मैं विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।