यमुनोत्री धाम की यात्रा हुई बाधित, श्रधालुओं को जानकीचट्टी पर रोका।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उतरकाशी

उत्तरकाशी/ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां यमुना के कपाट विधि विधान के साथ सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ मां यमुना के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इस बीच दोपहर में तेज बारिश हो गई। जिस जिसके चलते श्रद्धालुओं को अलग-अलग यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया

यह भी पढ़ें 👉 यहां शादी से पहले लड़का अपनी होने वाली दुल्हन का सिर काट कर ले गया अपने साथ।

भक्तों की भीड़ इतनी बड़ी संख्या में उमड़ गई की कई श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए। एसएचओ संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया की बारिश होने के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते उन्हें जानकीचट्टी से आगे नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां खेतों की तार बाड में फंसा गुलदार दहशत में ग्रामीण।

जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग, रानाचट्टी, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी तक जगह-जगह पर चार किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।

मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार 14 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान की मौत।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 13 मई तक मौसम बदला रहेगा। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *