उत्तरकाशी/ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां यमुना के कपाट विधि विधान के साथ सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ मां यमुना के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इस बीच दोपहर में तेज बारिश हो गई। जिस जिसके चलते श्रद्धालुओं को अलग-अलग यात्रा पड़ावों पर रोक दिया गया
भक्तों की भीड़ इतनी बड़ी संख्या में उमड़ गई की कई श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए। एसएचओ संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया की बारिश होने के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते उन्हें जानकीचट्टी से आगे नहीं जाने दिया।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 13 मई तक मौसम बदला रहेगा। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की सलाह दी है।