उतराखंड में यहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की ट्रेन से कटकर मौत, आत्महत्या या हत्या।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

डोईवाला/ यहां शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है। उनका शव शनिवार सुबह पुलिस ने लच्छीवाला रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया है। ट्रेन हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है।

यह भी पढ़ें 👉 यमुनोत्री धाम की यात्रा हुई बाधित, श्रधालुओं को जानकीचट्टी पर रोका।

इससे भी दुखदाई घटना यह है कि इसी वर्ष बीते फरवरी महीने में एक सड़क हादसे के दौरान उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनदीप के बड़े भाई की देनदारी को लेकर कोतवाली डोईवाला में उनके और उनके परिवार के खिलाफ चिटफंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां शादी से पहले लड़का अपनी होने वाली दुल्हन का सिर काट कर ले गया अपने साथ।

तभी से वह अवसाद की स्थिति में थे। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को खुदकुशी मान रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या !

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जाने वाले लोग ध्यान दें, आज और कल के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान।

वहीं प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता की असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *