पिथौरागढ़, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के हुए ब्रेक फेल, 25 सवारियों की मची चीख पुकार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

 पिथोरागढ़/ बृहस्पतिवार को यात्रियों की जान पर उस वक्त बन आई जब देहरादून से पिथौरागढ़ आ रही रोडवेज बस का घाट से आगे शिवपुरी के समीप ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे बनी नाली में डालकर बस को रोक लिया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, क्वारब पुल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया भारी मलवा, आवागमन के लिए राजमार्ग हुआ बंद।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस यूके 07 पीए 4271 गुरुग्राम (हरियाणा) से पिथौरागढ़ आ रही थी। स्टेयरिंग जाम होने की वजह से यह बस घाट से पांच किलोमीटर आगे शिवपुरी के समीप रुकी हुई थी। इस बस के यात्रियों को अन्य वाहनों से पिथौरागढ़ भेजा जा चुका था। इस बीच परिवहन निगम की देहरादून-पिथौरागढ़ रूट की बस यूके 07 पीए 2816 वहां पहुंची। इस बस में 25 यात्री सवार थे। बस के चालक मदन आर्या ने बस को रोक कर गुरुग्राम वाली बस के चालक बस खराब होने की वजह पूछी। पता चला कि स्टेयरिंग ऑयल खत्म होने के कारण यह बस खराब हुई है। दून रूट की बस के चालक ने बस में स्टेयरिंग ऑयल डाल उसे ठीक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफतार।

 इसके बाद वह अपनी बस में आ गए और बस स्टार्ट कर जैसे ही गियर लगाया तो बस अपने आप ही करीब 20 मीटर तक चलती चली गई। इस बीच चालक को पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को सड़क किनारे बनी नाली में डालकर किसी तरह रोका। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। इसके बाद सभी यात्रियों को गुरुग्राम से पिथौरागढ़ जाने वाली बस में बैठा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *