पिथौरागढ़, जिले में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओ में 03 लोगों मौत,

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं पांच घंटे के अंतराल में जिले में दो वाहन खाई में समा गए। इन दर्दनाक हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि एक हादसा रात में हुआ जबकि दूसरा सुबह-सुबह। एक हादसा उसी जगह हुआ है जहां छह दिन पहले एक जीप खाई में गिरी थी और 10 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, सुबह-सुबह सिंगोली गांव में गुलदार ने हमला करके महिला को किया घायल।

दूसरा हादसा दिल्ली बैंड के समीप हुआ है। दिल्ली बैंड के पास कोरियर की पिकअप वाहन खाई में गिरा है। जिसमें चम्पावत के युवक की मौत होने की बात सामने रही है। होरा वाली रोड को पीएमजीएसवाई ने चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं।पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही हैं। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि सोमवार रात को पिकअप वाहन खाई में गिरा है। जहां दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 लोहाघाट, लाखों की लागत से बना वन विभाग का भवन विभागीय अनदेखी के चलते बना अराजक तत्वों व नशेड़ियों का अड्डा।

वहीं दूसरी जगह एक अल्टो कार खाई में गिरी है। कार सवार लोग कहां के हैं कहां को जा रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात होकरा में पिकअप वाहन खाई में गिर गया। उसके बारे में अभी ज्यादा पता भी नहीं चला था कि सुबह-सुबह अल्टो कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि पिकअप के चालक की हादसे में मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 सरकार की वायदाखिलाफी से गुस्साए गुरिल्ले, अब करेंगे व्यापक जन जागरण।

पिथौरागढ़ जिले के घाट दिल्ली बैंड के समीप बीती रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन नदी में गिर गया था।रेस्क्यू टीम द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन गिर कर नदी में पहुंच गया था। पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर तहसीलदार पिथौरागढ़, राजस्व टीम और घाट पुलिस चौकी के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद हादसे के शिकार लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के नंबर का है। वाहन पिथौरागढ़ जिले को बीते देर रात कोरियर ले कर आ रहा था। पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर कर नदी किनारे पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, हिलांस के उत्पादों की केदारनाथ धाम में मांग।

इस दुर्घटना में चम्पावत जिले के गल्लागांव निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा है। 6 दिन पहले नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा में बोलेरो वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हुई थी। अब आज एक बार फिर से उसी स्थान के आसपास अल्टो कार गिरने से 2 लोगों की मौत की सूचना आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *