लोहाघाट, लाखों की लागत से बना वन विभाग का भवन विभागीय अनदेखी के चलते बना अराजक तत्वों व नशेड़ियों का अड्डा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

लोहाघाट/ इसको वन विभाग की घोर लापरवाही कहा जाय या जंगलराज लाखों रुपए की संपत्ति का कोई सुध लेवा नहीं है। विभाग की विरान पड़ी संपत्तियों पर असामाजिक तत्वों ने डेरा डाला हुआ है। लोगों का आरोप है।

यह भी पढ़ें 👉 सरकार की वायदाखिलाफी से गुस्साए गुरिल्ले, अब करेंगे व्यापक जन जागरण।

कि यहां असामाजिक व आवारा लोगों का ऐसा अड्डा बना हुआ है कि यहां से लोग इधर-उधर जाने का तक साहस तक नहीं कर पाते हैं। पहले इन भवनों में वन विभाग का रिसर्च रेंज कार्यालय हुआ करता था। जहां कर्मचारियों के बकायदा आवास भी बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत, एक घंटे तक 108 सेवा ने नहीं उठाया फ़ोन।

लगभग तीन साल पहले यहां से रिसर्च रेंज कार्यालय पिथौरागढ़ शिफ्ट किए जाने के बाद यहां की संपत्ति प्रभागीय वनाअधिकारी चंपावत को सौंप दी गई परन्तु डीएफओ कार्यालय द्वारा इन संपत्तियों का अधिकार तो प्राप्त कर लिया लेकिन इनकी देखरेख करने के बजाय इन्हें लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *