भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत, एक घंटे तक 108 सेवा ने नहीं उठाया फ़ोन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

नैनीताल/ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां भवाली – अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी के समीप हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार और अल्मोड़ा से कैंची धाम जा रही बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गईं। इसमें बाइक सवार अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाज़ुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मनीष सिंह बनकोटी उम्र 21 वर्ष साथी दिव्यांशु रावत उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी लुंगाधार अल्मोड़ा बाइक से कैंची धाम की ओर जा रहे थे। गरमपानी के समीप बाइक और कार की टक्कर हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉 : कोरोना काल में अल्मोड़ा मे जरूरतमंदों की सेवा करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी के पांच सदस्यों को राजभवन में किया जाएगा सम्मानित।

सूचना पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार और कांस्टेबल प्रयाग जोशी ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां से डाँक्टरों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही मनीष के साथ घायल दिव्यांशु ने कहा की घायल मनीष सिंह बनकोटी को हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाने के दौरान उसने भीमताल में ही दम तोड़ दिया। पहाड़ की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल खुल गई जिसके चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉 : चम्पावत, अगले वर्ष से गोल्ज्यू मेला होगा राजकीय, मुख्यमंत्री।

हादसे के बाद मनीष को तुरन्त समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया जिसके बाद डॉ अनिल गंगवार द्वारा चोटे गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर हलद्वानी के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद उसके साथ आये दोस्तो द्वारा 1 घण्टे तक अति आवश्यक 108 को कॉल करते रहे परन्तु किसी ने भी फोन नही उठाया जिसके चलते उसके परिजन उसे अन्य वाहन के माध्यम से हलद्वानी को ले गए लेकिन कैंची, भवाली तथा भीमताल में भारी जाम के चलते वह समय पर हायर सेंटर नही पहुँच पाये जिससे मनीष ने भीमताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया। अगर मनीष को 108 की समय पर सुविधा तथा मार्ग में जाम नही मिलता तो शायद जान बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *