सोमेश्वर/ सर्प झिलोली गांव में गुलदार दिखाई देने से गांव में दहशत व्याप्त है। बताते चलें कुछ दिन पहले झिलोली के पास गुलदार के बच्चे को आपसी संघर्ष में मार डाला था जिसके बाद क्षेत्र में बड़े गुलदार दिखाई देने से गांव में भय व्याप्त है
गांव के आस-पास महिलाएं खेतो में कार्य करने में डर रही है गांव के बबलू पाण्डेय ने बताया गुलदार दिन में दिखाई देने से गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है उन्होंने बताया इस समस्या के निराकरण हेतु रेंज कार्यालय सोमेश्वर को अवगत कराया गया
उन्होंने बताया जिसमें उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए सर्प झिलोली में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की बन विभाग से मांग की जिससे खेतों में काम करने वाली महिलाओं के साथ विधालय आने जाने वाले बच्चों को भी गुलदार के खौफ से निजात मिल पाए।