अल्मोड़ा/ गर्भवती महिला को रानीखेत अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस किलकोट के पास अनियंत्रित हो गई. जिससे एंबुलेंस सड़क छोड़ एक मकान की छत पर जा गिरी और पलट गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रानीखेत तहसील के गंगोड़ा गांव की एक गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत हुई
जिसके बाद उनके पड़ोसी ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए आपातकालीन सेवा 108 में फोन कर एंबुलेंस मंगाई. एंबुलेंस के पहुंचने के बाद महिला और पड़ोसी एंबुलेंस में सवार हुए. एंबुलेंस मरीज और तीमारदारों को लेकर रानीखेत के गोविंद सिंह महर राजकीय अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन जैसे ही एंबुलेंस किलकोट गांव के एक मोड़ के पास पहुंची तो वो असंतुलित होकर नीचे गिरकर पलट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रानीखेत हेमन्त मेहरा ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सदर अन्तर्गत स्थान ग्राम किलकोट (ऐरोली) में आपातकालीन वाहन 108 अपरान्ह् 1ः30 बजे मरीजों को चिकित्सालय लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
उन्होंने बताया कि अपातकालीन वाहन (108) में मरीज दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी को ग्राम गंगोड़ा से गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत को लाते समय स्थान ग्राम किलकोट (ऐरोली) में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे धर्मा देवी पत्नी स्व० भूपेन्द्र राम के मकान के छत में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन (108) में मनोहर उम्र 39 वर्ष पुत्र केशव राम (वाहन चालक), सुषमा उम्र 24 वर्ष पुत्री गणेश दत्त जोशी, श्रीमती दीपा नेगी उम्र 29 वर्ष पत्नी चन्दन सिंह नेगी (मरीज), राधिका देवी उम्र 65 वर्ष पुत्री किशन राम एवं टीका राम उम्र 50 वर्ष पुत्र किशन राम सवार थे। उक्त दुर्घाटनाग्रस्त वाहन में सवार व्यक्तियों में से राधिका देवी पुत्री किशन राम को हायर सेन्टर रेफर किया गया है, तथा वाहन में सवार अन्य 04 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चल रहा है।