चमोली, विकासखंड देवाल के मयंक बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ विकासखंड देवाल के मयंक पिमोली भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। शनिवार को हैदाराबद अकेडमी में पासआउट समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मयंक को रैंक पहनाकर सम्मानित किया।चमोली जिले के देवाल विकासखंड के कोठी गांव निवासी मयंक पिमोली को सेना में जाने की प्रेरणा परिवार से मिली है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां 5 गायों की अचानक मौत से फैली सनसनी, दर्जनों गायों उपचाराधीन।

उनके पिता हीरा सिंह पिमोली इसी साल सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। और उनकी मां नीमा देवी गृहणी हैं। मयंक ने आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से 95 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की थी। पासिंक आउट परेड में शामिल होने के लिए मयंक के पिता हीरा सिंह, मां नीमा देवी, ताऊ सुजान सिंह और छोटा भाई मनीष हैदराबाद पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में अगले 7 दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, उफ़ान पर होंगे नदी नाले, सावधान रहें की आवश्यकता।

क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन सिंह दानू, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *