मासी,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने जमाया रंग कलाकारों ने उत्तराखण्डी लोक संस्कृति के बिखेरे रंग।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया
चौखुटिया/ मासी में चल रहे सात दिवसीय ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक सोमनाथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। वीरवार को विभिन्न स्कूली बच्चों, स्थानीय व लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच में उत्तराखण्डी लोक संंस्कृति के विविध रंग बिखेरे। मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी भी की।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर में युवती ने कनिष्ठ सहायक पर शादी का झांसा देकर 4 साल से लगातार दुष्कर्म करने का लगाया आरोप पुलिस जुटी जांच में।
मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने मेले की व्यापारिकता व पौराणिकता को बचाए रखने के लिए दोनों आलों, मेला समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। कहा मेला हमारी संस्कृति, परंपरा को पीढी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। जिसका बखूबी निर्वहन मेला समिति द्वारा किया जा रहा है। मेला समिति ने कलाकारों, अतिथियों को साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज इन 4 जिलों में होगी झमाझम बारिश गर्मी से मिलेंगी राहत।

मेले में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने तुम ऐ जाओ पहाड़ा बंद छै घर द्वार सहित वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत ,लोकनृत्य ,देशभक्ति गानों की प्रस्तुति से सभी का मन मोहा।जूनियर हाईस्कूल डाँग, गायक सूरज प्रकाश, सुहानी नेगी,बैष्णवी म्यूजिक टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति देकर मेलार्थियों का मनोरंजन किया।मेलै में पहुंचे मेलार्थियों ने खरीदारी करने के साथ नौकायन, ऊँट की सवारी, झूले, चरखी आदि का भी आनंद उठाया।
मेले में विशिष्ठ अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कुबेर सिंह कठायत,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कान्ता रावत, आनंद किरौला,

यह भी पढ़ें 👉 धर्म नगरी बनतीं जा रही है अधर्म नगरी विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आंखों में डाली मिर्च सरिए से पीटकर किया घायल गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

गोविंद सिंह, दयासागर देवतल्ला, श्याम सिंह मेहरा, मनोज तडियाल, हरि प्रकाश, पूर्व प्रमुख नंदन सिंह संगेला, मेला समिति सदस्य गिरधर बिष्ट, सुभाष बिष्ट, अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, विपिन शर्मा , शंकर बिष्ट, संरक्षक संतोष मासीवाल, चंदन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष गिरीश आर्या, चंद्र प्रकाश फुलोरिया,महेश लाल वर्मा, नंदकिशोर,भगवत रावत,शंकर रावत, हरेंद्र नायक, विनोद पाठक, पवन मासीवाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *