मासी सोमनाथ मेला स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमाया रंग, मेलार्थियों ने की खरीदारी, आज होगा विधिवत समापन।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिय

चौखुटिया/मासी में चल रहा सात दिवसीय सोमनाथ मेला जारी है। शुक्रवार को विभिन्न स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमाया। वही दूर-दूर से
पहुंचे मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की। पिछले 7 दिनों से चले आ रहे मेले का शनिवार को विधिवत समापन होगा।
मेले का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ पूर्व विधायक महेश नेगी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉 भगवान रुद्रनाथ की डोली ने गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए किया प्रस्थान, 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट।

अपने संबोधन में उन्होंने मेले के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्वरूप को जीवंत रखने के लिए मेला समिति की सराहना की। मेलों को आपसी मेलजोल,पुरानी विरासत को नहीं पीढ़ी को सौपने की एक परंपरा बताया। मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा अतिथियों व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को 4 दिन में चुनाव प्रोग्राम पेश करने के दिए निर्देश।

शुक्रवार को रामगंगा वैली हाई स्कूल,राजकीय इंटर कॉलेज, सहित स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न विधाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मेलार्थियों का मनोरंजन किया। मेलार्थियों ने खरीदारी की तथा देर तक बाजार में मेले का आनंद लिया। वही बच्चों महिलाओं के झूले आदि का आनंद भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉 भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरस रही चमोली व पिलखोली गांव को करन माहरा ने दी बड़ी सौगात बहुप्रतीक्षित पेयजल पंपिंग योजना का किया उद्घाटन।

मेले का विधिवत समापन 17 मई को होगा। मेले की व्यवस्था में मेला समिति,दोनों आलों के थोकदार,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे।
रहे मौजूद
मेला समिति संरक्षक संतोष मासीवाल,अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, विपिन शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत, शंकर बिष्ट,नंद किशोर,चन्द्रप्रकाश फुलोरिया, हरीश मासीवाल, धीरज रावत, महेश लाल वर्मा, शंकर रावत, चंदन सिंह बिष्ट, भगवत सिंह रावत, शंकर जोशी,नाथू सिंह रावत, सुभाष बिष्ट,गिरधर बिष्ट,गिरीश आर्या,मनोज उपाध्याय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *