यहां पुलिस कांस्टेबल भूल गया अपनी मर्यादा, महिला से सरेआम की एसी बातें जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 न्यूज़ 13 ब्यूरो/ यूपी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने आरोपी पुलिस कर्मी को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यूपी में पुलिस के एक के बाद एक कारनामे आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं जिससे पुलिस की बहुत किरकिरी होती है। इस बार वायरल वीडियो में पुलिस कार्यालय में बैठकर सिपाही एक महिला को अभद्रता पूर्वक फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देता है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस को दी चुनौती, फेसबुक पेज हैक कर लगाई अश्लील फोटो।
मामला यूपी की राजधानी मुख्यालय स्थित कृष्णा नगर थाने से जुड़ा हुआ है। जहां विजयनगर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी महिला को बेबाक होकर अभद्रता पूर्वक धमकी दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने आरोपी पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।30 सेकेंड के वायरल वीडियो में कुर्सी पर सादी वर्दी में बैठा पुलिस कर्मी कहता है कि ये चिल्ला रही हैं इसके चिल्लाने से मैं डर जाऊंगा! तभी महिला कहना चाहती है कि आप चिल्ला रहे है या तब तक सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मी महिला की बात को काटते हुए जोर से बोलता है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाला प्रधानाध्यापक हुआ सस्पेंड।

कि अभी ठांसा हूं मुकदमा न उंगली दिखाते हुए कहता है कि अभी और दस धारा उसके ऊपर बढ़वाऊंगा। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मी उसे ऐसा नहीं बोलने के लिए हाथ से इशारा करता है परन्तु बिना रुके आरोपी पुलिस कर्मी अपनी बात पूरी करते हुए बोल देता है अभी देखते रहो तुम जिसका जवाब देते हुए महिला कहती है कि अरे तुमको जो करना है न वो कर लेना।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर के विधायक के ड्राइवर की संग्दिध परिस्थितियों में मौत।

आरोपी सिपाही जोर से चिल्लाते हुए महिला को कहता है ले ले तू उखाड़ ले मेरा, तेरे कमर में हाथ डाला था मैं तेरी चढ्ढी खोला था मैं तब महिला चिल्ला कर जवाब देते हुए कहती है कि बहुत कुछ किया था तूने तब कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मी आरोपी सिपाही को ऐसा बोलने के लिए रोकता है। जिसका सिपाही जवाब देते हुए कहता है कि यह आरोप लगाई थी हमारे ऊपर। फिर कार्यालय में मौजूद कर्मी आरोपी सिपाही को कहता है कि वो चीज वो बात यहां नही। तब तक आरोपी सिपाही महिला को कहता है कि बेशर्म बेहया औरत तब महिला जवाब में बोलती है कि ऐसा है तमीज में रह कर बात कीजिए मुझसे। तभी कार्यालय में मौजूद कर्मी आरोपी सिपाही को बोल देता है कि शांत रहो शांत रहो, लेकिन आरोपी सिपाही महिला के तरफ मोबाइल करके वीडियो बनाना चाहता है तभी कार्यालय पुलिस कर्मी उसे रोक देता है कि यह चीज यहां नही।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हथियार बंद बदमाशों ने मचाया जमकर तांडव, ग्रामीणों ने किया पथराव, 9 साल के मासूम को लगी गोली।
आरोपी हेड कांस्टेबल निलंबित वीडियो एक्स मीडिया पर पोस्ट होने के बाद डीसीपी साउथ लखनऊ ने वीडियो के बाबत एक्स पर जवाब देते हुए कहा है कि “वीडियो में दिख रहे हेड कांस्टेबल रंजन प्रताप सिंह एवं उनके पूर्व किरायेदार के मध्य लेनदेन का विवाद था। जिसके संबंध में दोनो पक्ष विजयनगर चौकी पर आए थे। प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल द्वारा अभद्रता किया जाना पाया गया है। आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *