चमोली, साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस को दी चुनौती, फेसबुक पेज हैक कर लगाई अश्लील फोटो।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ उत्तराखंड में साइबर अपराधियों के हौसले चरम पर पहुंच गए हैं अब साइबर अपराधी उत्तराखंड पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। अब साइबर अपराधी पुलिस के फेसबुक पेज को ही निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला चमोली पुलिस के फेसबुक पेज का है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाला प्रधानाध्यापक हुआ सस्पेंड।

जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया है और पुलिस के पेज स्टोरी पर एक अश्लील लिंक शेयर किया है।

दो बार पहले भी कर चुके हैं पुलिस का पेज हैक

यह साइबर अपराधियों का पुलिस के पेज हैक करने का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था जिस पर साइबर अपराधियों ने पेज की डीपी बदलकर अश्लील फोटो लगाई थी और उसके बाद चंपावत पुलिस का पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर के विधायक के ड्राइवर की संग्दिध परिस्थितियों में मौत।

अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस के फेसबुक पेज को निशाना ही बनाया हैं। इसको लेकर गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है फेसबुक पेज का एक्सेस ही साइबर अपराधियों ने हटा दिया है जिसको लेकर अब पुलिस फेसबुक से संपर्क करके ही इस पेज की स्टोरी हटा पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 महिला जज की आप बीती जज रात को बुलाते थे अपने घर पर, सुप्रीम कोर्ट से मांगी इच्छा मृत्यु।

 पुलिस ने बताया कि हमने एक्सेस प्राप्त कर लिया है और फेसबुक से वह स्टोरी हटा दी गई है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर साइबर अपराधी पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं तो आम इंसान आखिर कैसे सुरक्षित है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *