रामनगर/ तराई पश्चिम वन विभाग की आम पोखरा बीट में वन भूमि पर अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल कर दिया गया है प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें वन विभाग की कई टीमों ने मिलकर तेजी से कदम उठाए।
इस कार्रवाई में उप प्रभागीय वन अधिकारी जसपुर चित्रांजली नेगी और उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर मनीष जोशी के नेतृत्व में टीमों का नेतृत्व किया गया था। उनके साथ वन क्षेत्राधिकारी आम पोखरा पूरण सिंह खनायत वन बीट अधिकारी मोहित रावत और नवीन चंद्र समेत वन सुरक्षा बल के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अतिक्रमण हटाने की इस कड़ी कार्यवाही को विभाग ने अतिक्रमणकारियों के लिए सख्त संदेश बताया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जंगलों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।