उत्तराखंड में यहां प्रेमिका ने प्रेमी के घर में आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

रुद्रपुर/ प्रेमी से मिलने उसके घर पर पहुंची प्रेमिका का किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसके बाद प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और चारपाई में आग लगा दी। इसके बाद हल्ला होने पर लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। किसी तरह लोगों ने आग बुझाई।

यह भी पढ़ें 👉 बेतालघाट में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वन कर्मी की आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को चौकी ले गई जहां पूछताछ ने उनसे पूछताछ की। बुधवार को नगर निवासी युवती अपनी सहेली के साथ आवास विकास में अपने प्रेमी के घर पहुंची। इस बीच प्रेमी उसे पहली मंजिल के कमरे में लेकर गया जबकि सहेली नीचे ही खड़ी रही।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सिपाही की गोली लगने से हुई मौत बंद कमरे में खून से लतपथ महिला मित्र के साथ मिला शव।

हंगामे की आवाज और धुआं उठता देख लोग कमरे में पहुंचे
बताया जा रहा है कि इस बीच प्रेमी-प्रमिका के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई होने लगी। इस बीच प्रेमी कमरे से जाने लगा तो प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और चारपाई पर आग लगा दी और किचन में रखे गैस सिलिंडर का पाइप खोल कर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जिलों के लिए कल से बारिश का येलो अलर्ट जारी।

यह देख प्रेमी ने उसे पकड़ लिया इस बीच घर से हंगामे की आवाज और धुआं उठता देख स्थानीय निवासी कमरे में पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही उन्होंने आग बुझा दी। महिला पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को आवास विकास चौकी लेकर चली गई। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि दोनों आपस में परिचित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *