यहां सिपाही की गोली लगने से हुई मौत बंद कमरे में खून से लतपथ महिला मित्र के साथ मिला शव।

न्यूज 13 ब्यूरो

हाथरस/ उत्तर प्रदेश के हाथरस में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही के कमरे से गोली चलने की आवाज आते ही हड़कंप मच गया। आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक किया हुआ था। जब तक लोग कमरे में घुस पाते तब तक बहुत देर हो गई थी। सिपाही ने दम तोड़ दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर हाथरस के श्याम नगर में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही कुलदीप का उसके कमरे में शव पाया गया। इस दौरान सिपाही की गर्लफ्रेंड खून से लतफथ अवस्था में पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जिलों के लिए कल से बारिश का येलो अलर्ट जारी।

जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी है।

दरवाजा काट कर निकाला शव

दरअसल वारदात के दौरान अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण आसपास के लोग गोली की आवाज सुनने के बाद कमरे में तत्काल नहीं पहुंच गए। दरवाजे पर आवाज लगाने के बाद कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। दरवाजा काट कर सिपाही के शव को कमरे से बाहर निकाला गया। कमरे में घायल मिली युवती को गोली लगी थी।कुलदीप भाटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद के थाना दादरी के अंतर्गत चक्रसेनपुर गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडने वालों पर हुई कार्रवाई इन नेताओं को पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर 6 साल के लिए किया निष्कासित।

वह वर्ष 2017-18 में सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। वर्तमान में कुलदीप के दो बच्चे हैं।

बेड पर मिली खून से लथपथ युवती

जैसलमेर रोड स्थित श्याम नगर में बृजमोहन के मकान में किराए का कमरा लेकर रहने वाले सिपाही कुलदीप के कमरे से गुरुवार के दोपहर गोली चलने की आवाज आई। जिससे मोहल्ले वाले चौंक पड़े। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर कोतवाल विजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पति -पत्नी को हाथी ने पटक-पटक के मारकर उतारा मौत के घाट।

दरवाजे को काटकर अंदर का नजारा देखा तो कुलदीप का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था वही लहूलुहान स्थिति में हाथरस जंक्शन के जलालपुर गांव की रहने वाली युवती बेड पर पड़ी हुई थी। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड निकाय चुनाव में जमकर हो रहा है शराब और मादक पदार्थों का इस्तेमाल राज्य निर्वाचन आयोग के हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने।

एसपी बोले मामले में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस नगर कोतवाली क्षेत्र में घटना घटित हुई है जिसमें सिपाही कुलदीप भाटी की दुखद मौत हो गई है। इस घटना में उनकी एक मित्र घायल हुई है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। संभवत इन दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके दौरान गोली चल गई। जिससे सिपाही की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *