बेतालघाट में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वन कर्मी की आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

बेतालघाट/ उत्तराखंड मे लगातार गुलदार के साथ ही बाघ के हमले घातक होते जा रहे है जो अभी तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुके है। ऐसी ही कुछ खबर बीते मंगलवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट विकास खंड क्षेत्र से सामने आई जहा जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला जिसके चलते गांव में बाघ को ट्रेकुलाइज करने व पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को खूब पीटा। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हे वन कर्मी ने धमकी दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सिपाही की गोली लगने से हुई मौत बंद कमरे में खून से लतपथ महिला मित्र के साथ मिला शव।

मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील क्षेत्र के ओखलढुंगा गांव निवासी नवीन जोशी की 49 वर्षीय पत्नी शांति देवी बीते मंगलवार को जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी इसी बीच महिला पर बाघ ने घातक हमला कर दिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश बना हुआ था। जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही महिला का शव रखकर वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और बाघ को ट्रेकुलाइज करने की मांग को लेकर रात भर प्रदर्शन किया। जिसके बाद वन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति पर ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पिंजरा लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जिलों के लिए कल से बारिश का येलो अलर्ट जारी।

डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद ग्रामीण मान गए वही बुधवार की सुबह दूसरा पिंजड़ा लगाने गए वनकर्मी जसवंत सिंह रावत को ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट की ग्रामीणों का आरोप था कि वनकर्मी ने उनको धमकी दी जिसका वीडियो किसी के द्वारा बनाया गया था जो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर में खड़िया खनन पर नैनीताल हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, जिला खनन अधिकारी के तबादला करने के दिए निर्देश एसएसपी करेंगे खनन में लगी मशीनों को सीज।

मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों की सभी मांगों को मानते हुए कार्रवाई की जा रही थी उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद ही शर्मिंदगी वाली घटना है उन्होंने कहा कि हमारे वनकर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *