टिहरी/ जंगल की आग घर के पास पहुंची बुझाते वक्त नवविवाहिता झुलसी पुलिस ने बताया कि देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गोदाण गांव में रविवार शाम लगभग चार बजे जंगल की आग घरों तक पहुंच गई। नवविवाहिता पूजा उम्र 21 वर्ष अपने घर से सटे खेत में फैली आग को बुझा रही थी इसी बीच वह उसकी चपेट आ गई।
यह भी पढ़ें 👉 यूपी से हल्द्वानी आ रहे अल्मोड़ा निवासी परिवार का हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, 2 जवान बेटों, मां व ताई की हुई दर्दनाक मौत, पिता की स्थिति गंभीर।
जंगल की आग घर से सटे खेत में पहुंचने पर उसे बुझाते वक्त एक नवविवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई। 80 फीसदी से ज्यादा जली विवाहिता को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गोदाण गांव में रविवार शाम लगभग चार बजे जंगल की आग घरों तक पहुंच गई। नवविवाहिता 21 वर्षीय पूजा अपने घर से सटे खेत में फैली आग को बुझा रही थी इसी बीच वह उसकी चपेट आ गई। उसके सास, ससुर जब तक वहां पहुंचे तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता की ओर से दी गई सूचना पर तहसीलदार एसएस रावत व पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पूजा का पति अरविंद सिंह विदेश में है। उसे घटना की सूचना दे दी गई है। पूजा की दो साल पहले ही शादी हुई है। पूजा का मायका भरपूर पट्टी के कुर्न गांव में है।