उत्तराखंड में यहां वाहन समाया 50 मीटर गहरी खाई में, एक ब्यक्ति की हुई मौत दो अन्य गम्भीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल का है जहां एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना में 2 लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दो घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, बेरीनाग विकास खंड के चौडमन्या चचरैत गांव में घर के आंगन में खेल रही 4 वर्षीय मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से 800 मीटर दूर मिला मासूम का क्षत-विक्षत शव।

और उन्हें अस्पताल पहुंचाया वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र – 51वर्ष ग्राम मटकुंड, पट्टी – सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना थाना थलीसैण जोगिमणी मोटर मार्ग बीरोखाल के समीप हुई जहां वाहन संख्या UK12C 7126 सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा समाया घटना के बाद मौके पर पहुंची

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड का फौजी बना हनी ट्रैप का शिकार, लुटाए 20 लाख रुपए और दो प्लाट।

स्थानीय पुलिस ने प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी- मटकुंड, पट्टी – सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल. तथा अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम- सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को रेस्क्यू कर पहाड़ी से सड़क पर पहुचा कर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *