उधमसिंहनगर/ खटीमा में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर पहुंचा था। रात को वह खाना खाकर सोया और फिर सुबह नींद से न उठा।
सूचना पर उपनिरीक्षक किशोर पंत एवं एसआई पंकज महर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक अविवाहित था।
मृतक के पिता डीएससी में कार्यरत है वर्तमान में वे भी जम्मू में ही तैनात हैं। मृतक के परिवार में माता और बहन हैं। घटना की सूचना के बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।