उतराखंड में यहां हुई ह्रदयविदारक घटना, पति पत्नी की सडी गली लाश के बीच जिंन्दा मिला भूखा-प्यासा 5 दिन का नवजात।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राजधानी में एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कंप मच गया। हृदयविदारक व मर्मांतक बात यह है कि पति-पत्नी की मौत तीन दिन पहले हुई बताई जा रही है और तब से यानी तीन दिनों से एक 5 दिन की उम्र का नवजात शिशु उसी कमरे में बंद था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां हुई पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, 2 घायल।

इसे ईश्वर का चमत्कार ही कहा जाएगा कि बच्चा तीन दिन भूखा-प्यासा रहने के बाद भी जीवित है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक

क्लेमनटाउन के टर्नर रोड स्थित एक घर में पति- पत्नी के लगभग तीन दिन पुराने शव मिले हैं। शवों के बीच में दंपति का 5 दिन का नवजात शिशु जिंदा मिला है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नागल सहारनपुर निवासी जेसीबी चालक 25 वर्षीय कासिफ देहरादून में टर्नर रोड पर किराए के मकान में अपनी पत्नी 20 वर्षीय अनम के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने उतराखंड के लिए आंधी तुफान का वीडियो जारी कर दी चेतावनी, मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक आएगा तूफान।

कासिफ की लगभग एक साल पहले दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी गांव में रहती है। अनम देहरादून के एक निजी अस्पताल में 5 दिन पूर्व बेटे को जन्म देने के बाद आठ जून को कमरे पर लौटी थी। कासिफ पहली पत्नी से रोजाना बात करता था परन्तु 10 जून के बाद उसने कॉल नहीं की।
चिंता होने पर मंगलवार को दूसरी पत्नी देहरादून पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे से दुर्गंध आ रही थी। अनहोनी की आशंका पर महिला ने एक रिश्तेदार को मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे के बाहर से लगा ताला तोड़कर शवों को देखा तो दंपति की सड़ी गली लाश जमीन पर पड़ी हुई मिली। दोनों शवों के बीच पांच दिन का नवजात भी बेसुध पड़ा था। परन्तु उसकी सांस चल रही थी। पुलिस ने एंबुलेंस से बच्चे को तत्काल दून अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉 देवेन्द्र यादव की उतराखंड से होगी छुट्टी, उतराखंड कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी।

जबकि दंपति के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि शव लगभग तीन पुराने हैं। प्रथम दृष्टया मौत का कारण आत्महत्या लग रही है। मृतक ने 3-4 महीने पहले ही टर्नर रोड पर किराए पर मकान लिया था। दंपति ने बेटे के जन्म लेने के बाद उसकी चिंता किए बिना अपनी जीवनलीला क्यों समाप्त की इसकी असल वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में दो बसों में लगी भीषण आग, आसपास में मची अफरातफरी।

मौत का कारण जानने के लिए पुलिस दोनों मृतक पति-पत्नी के मोबाइलों को भी खंगाल रही है। पुलिस ने कासिफ और उसकी मृत पत्नी का फोन कब्जे में ले लिया है। कॉल रिकार्डिंग के साथ ही उनके संपर्क में जो लोग थे उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से उसके परिवार वाले नाखुश थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *