देहरादून/ उत्तराखंड कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है जल्द ही उत्तराखंड कांग्रेस को नया प्रदेश प्रभारी मिल जायेगा पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने यह फैसला कर लिया हैं
कि देवेंद्र यादव को कोई दुसरी जिम्मेदारी दी जाएगी उत्तराखंड मे वैसे भी देवेंद्र यादव के सम्बन्ध बड़े नेताओं से अच्छे नहीं रहे हैं वैसे वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करण महारा से देवेंद्र यादव के संबंध बहुत अच्छे रहे हैं वहीं पार्टी के बड़े नेता भी प्रदेश प्रभारी के जल्द हटने की पुष्टि कर रहे हैं द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट के मुताबिक प्रभारी को तो पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए
नैतिकता के आधार पर जब 2022 का चुनाव हम हारा गए थे परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया प्रदेश अध्यक्ष को हटाया गया नेता प्रतिपक्ष को हटाया गया उन्हें नहीं हटाया गया वही मदन बिष्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा क्यों अगले 5 दिनों में बता देंगे कौन होगा
अगला प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड प्रीतम सिंह ने भी साफ तौर पर कहा कि प्रदेश प्रभारी का काम सब को एकजुट करने का होता है।परन्तु अगर कोई ऐसा नहीं कर पाता है तो स्थिति बिगड़ती हैं प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर निशाना साधा हैं।