दिल्ली-NCR/ सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में था।
उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गये।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ में मंगलवार को लगभग डेढ़ बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के आसपास महसूस किए गए हैं। इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है।