हरिद्वार/ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन अखाड़े में पंच परमेश्वरो द्वारा महंत रघुमुनि, मुकामी दामोदर दास ओर मुकामी दर्शन दास को अखाड़े के नियमो के विपरीत आचरण करने के आरोप में अखाड़े से निकाले जाने के बाद अब बड़ा उदासीन अखाड़े से जुड़े
एवं अन्य अखाड़े के वरिष्ठ संतों ने विधायक मदन कौशिक को निकाले गए तीनों आरोपी संतो को संरक्षण दिए जाने के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विधायक मदन कौशिक ओर
भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। यहाँ संतो ने नगर विधायक पर भूमाफियाओं के साथ मिलकर अखाड़े की संपत्ति कब्जाने के आरोप लगाए हैं।
हरिद्वार शहर विधायक के खिलाफ श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के संतों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में अखाड़े की भूमि ओर संपत्तियों पर शहर विधायक द्वारा भूमाफियाओं के साथ मिलकर नजर रखे हुए है जिस कारण ही इनके राजनीतिक संरक्षण वाले तीन संतो को अखाड़े के पंचपरमेश्वरो द्वारा अखाड़े से बाहर किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विधायक मदन कौशिक ओर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मीडिया में अपने बयान जारी किए है जिसमे विधायक मदन कौशिक को संतो से बैर ना लेने की सलाह देने के साथ भाजपा को भी आगाह किया है कि अगर विधायक के कारण आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में संतो की नाराजगी देखनी पड सकती है।