देहरादून/ रोडवेज बस स्टैंड के समीप बीटीसी परिसर में रिपेयर हो रही दो बसों की बॉडी में वेल्डिंग करने के दौरान भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि आसपास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच घटनास्थल के आसपास खड़ी बसों को आनन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से हटाया गया। बीटीसी के कुछ परिसर को भी खाली कराया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारियों ने देखा कि बसों की बॉडी से आग की लपटें उठ रही है।
और पूरा आसमान काले धुएं के घिरा गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस बॉडी की रिपेयरिंग का काम कर रहे हनीफ ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान अचानक बस की बॉडी ने आग पकड़ ली। घटना में बस की दोनों बॉडी जलकर राख हो गई। जिससे लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर सर्विस ऑफिसर बीरबल सिंह ने बताया कि विभाग अपने स्तर से मामले में जांच कर रहा है।