प्रधानमंत्री के पास पहुंचा, उत्तरकाशी से समुदाय विषेश के पलायन का मुद्दा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ जिले के पुरोला से नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास और मुस्लिम समुदाय के पलायन का मामला प्रधानमंत्री के पास पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां छुट्टियों में घर आए फ़ौजी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देकर 70 साल से उत्तरकाशी में रहे लोगों को निशाना बना रहे हैं। आयोग की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है। उत्तरकाशी से समुदाय विशेष के लोगों ने आयोग को इससे संबंधित प्रार्थना पत्र फोटो और वीडियो भेजे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफतार।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष को भी दुकान व मकान खाली कर उत्तरकाशी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लगभग 45 दुकानों में तोड़ फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद से समुदाय विशेष के लोग डर व खौफ में हैं। आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा दुख के साथ बताना पड़ रहा है हमारी स्थिति अपने समाज में भी दयनीय है और भाजपा में भी।

यह भी पढ़ें ऐ केदारनाथ में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफतार।

आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा पुरोला से समुदाय विशेष के लोगों को पलायन करने से रोका जाए। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। अपराध करने वालों को बख्शा न जाए लेकिन अपराध की आड़ में निर्देषों के साथ अन्याय न हो। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *