रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत दर्ज कर कहाँ की वे दिनांक 10 जून 2023 को गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल गए थे।रास्ते में भीमबली पुल के समीप एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। जिसके चलते वे वहां पर रुके और आस-पास के लोगों से मदद मांगी।
लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की इसी बीच एक व्यक्ति वहाँ पर अन्य खच्चरों को बुरी तरह मार रहा था हमारे द्वारा उसे केवल इतना ही कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो।ऐसा बोलते ही घोड़ा संचालकों की भीड़ वहाँ पर आयी और 4- 5 लोग उनके साथ मार-पीट और बदतमीजी कर अभद्र व्यवहार करने लगे साथ ही उनके द्वारा इनको उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी गयी।
शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत दिनांक 12 जून 2023 को कोतवाली सोनप्रयाग पर वापस आते समय दी गयी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना मारपीट की घटना में शामिल 05 अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।अकित सिंह पुत्र स्व० श्री प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
सन्तोष कुमार पुत्र श्री रघुवीर लाल निवासी ग्राम उपरोक्त रोहित कुमार पुत्र श्री रोशन लाल निवासी ग्राम ऊपरोक्त गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार थाना व जिला रुद्रप्रयाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के लाइसेंस रद्द करने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम व सरल के साथ सुरक्षित बनाये जाने हेतु अधीनस्थ सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं।