उत्तराखंड में यहां अनियंत्रित होकर कार समाई गहरी खाई में एक की मौत दो गंभीर घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

टिहरी/ ऋषिकेश से चम्बा जा रही एक कार अचानक से जाजल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा समाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां दो वर्ष पूर्व 3 वर्षीय बेटे को गोद में बिठाकर कार सहित नहर में डूबने वाले ब्यक्ति का एसडीआरएफ ने कार सहित कंकाल किया बरामद।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक महिला और एक बालिका घायल हैं।

मृतक का विवरण
1-चालक पवन किशोर कोटनाला पुत्र कमल किशोर कोटनाला

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, जिले के सीमांत क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट से मजदूरी करने वाले ब्यक्ति का घर हुआ जलकर राख। परिवार ने ली दुसरे के यहां शरण।

निवासी हिमालय होटल के पास चंबा थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष

घायलों का विवरण

१- गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह नेगी निवासी खाड़ी बाजार उम्र 49 वर्ष

२- अनन्या पुत्री अमरजीत सिंह निवासी खाड़ी बाजार उम्र 7 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *