उत्तराखंड के इस गांव में हुआ भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन घर हुए जलकर राख, वायुसेना से मददत के लिए किया जा रहा है सम्पर्क।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में भड़की भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट मे ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लकड़ी के बने 6 घर आग मे जल कर राख हो गए हैं। आगजनी की घटना दोपहर 11:30 बजे के आसपास हुई जब एकाएक कई घर आग की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अनियंत्रित होकर कार समाई गहरी खाई में एक की मौत दो गंभीर घायल।

सूचना मिलते ही मोरी और पुरोला मुख्यालय से एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। वहीं मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी गांव की ओर निकली है। गांव सड़क से काफी दूर पैदल रास्ते पर है जिस कारण रेस्क्यू टीम को पहुँचने में देरी और आग पर काबू पाने मे दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां दो वर्ष पूर्व 3 वर्षीय बेटे को गोद में बिठाकर कार सहित नहर में डूबने वाले ब्यक्ति का एसडीआरएफ ने कार सहित कंकाल किया बरामद।

आग पर जल्दी काबू पाया जाए इसके लिए जिला प्रशासन सभी विकल्प आजमाने की कोशिश कर रहा है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद के लिए कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ क्षेत्र में 14 वर्षों में हुई 10 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं, 30 लोगों ने गंवाई जान।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए वायु सेना से हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी ने पुरोला के एसडीएम और मोरी के तहसीलदार से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *