उत्तरकाशी/ उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में भड़की भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट मे ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लकड़ी के बने 6 घर आग मे जल कर राख हो गए हैं। आगजनी की घटना दोपहर 11:30 बजे के आसपास हुई जब एकाएक कई घर आग की चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही मोरी और पुरोला मुख्यालय से एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। वहीं मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी गांव की ओर निकली है। गांव सड़क से काफी दूर पैदल रास्ते पर है जिस कारण रेस्क्यू टीम को पहुँचने में देरी और आग पर काबू पाने मे दिक्कत हो रही है।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए वायु सेना से हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी ने पुरोला के एसडीएम और मोरी के तहसीलदार से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।