उत्तराखंड में यहां दो वर्ष पूर्व 3 वर्षीय बेटे को गोद में बिठाकर कार सहित नहर में डूबने वाले ब्यक्ति का एसडीआरएफ ने कार सहित कंकाल किया बरामद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

ऋषिकेश/ दो वर्ष पूर्व आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपने 3 वर्षीय बेटे के सहित कार को चीला नहर में गिरा दिया था।एसडीआरएफ ने 3 वर्षीय राघव बंसल के शव को बरामद कर लिया था लेकिन अर्चित बंसल व कार को लाख कोशिशों के बावजूद नही ढूंढ पाए थे। चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सुख जाने पर उक्त कार नजर आई।आज एसडीआरएफ को स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना मिली कि चीला शक्ति नहर में एक कार दिखाई दे रही है जो सम्भवत दो वर्ष पूर्व गिरी कार हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ क्षेत्र में 14 वर्षों में हुई 10 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं, 30 लोगों ने गंवाई जान।

सूचना पर एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कार के अंदर फँसे अर्चित बंसल के कंकाल को बरामद कर पुलिस को सौंपा। कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला जिस व्यक्ति को दो वर्ष पूर्व पुलिस और एसडीआरएफ ने कार सहित नहर में तलाश करने के बाद उम्मीद छोड़ बैठे थे। उस व्यक्ति का शव कंकाल रूप में कार सहित नहर से दो वर्ष बाद बरामद कर लिया गया है। यह व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान होकर अपने पुत्र को गोद में बिठाकर अपनी कार को चीला शक्ति नहर में उतार दिया था। उस वक्त एसडीआरएफ ने बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था। लेकिन उक्त व्यक्ति और उसकी कार का कही पता नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, पिंजरे में कैद हुआ 7 वर्षीय गुलदार, श्रीनगर वासियों ने ली राहत की सांस।

हर साल की तरह इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। आज सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के अंदर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है। कार और कार के अंदर मौजूद मानव कंकाल की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल उम्र 32 वर्ष अपने पुत्र 3 वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था। घटना के बाद 3 वर्षीय राघव बंसल का शव बरामद हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में जल्द होने जा रही है वन दरोगा की भर्ती।

लेकिन कार तथा अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *