उतराखंड में यहां नदी में डुबें दिल्ली के 4 पर्यटक, देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ गंगा में डूब रहे दिल्ली के 4 पर्यटकों को बचाया एसडीआरएफ ने 1 लापता नाव घाट से आगे गंगा में नहा रहे दिल्ली के 5 पर्यटक पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम अचानक फरिश्ता बनकर सामने आई और गंगा में काफी आगे तक बह चुके 4 पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि बचाए गए पर्यटकों का एक साथी गहरे पानी में ग़ायब हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 खानपुर विधायक व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी, विधायक ने कोतवाली में दी तहरीर।

डूबने से बचाए गए पर्यटको की पहचान शिवा 20 वर्ष पुत्र मोहनलाल, दिल्ली और प्रतीक 20 वर्ष पिता प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट के रूप में कराई है।
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ के जवान रविवार सुबह ब्रह्मपुरी गंगा में डूबे महाराष्ट्र के एक पर्यटक की खोजबीन करते हुए त्रिवेणी घाट की ओर आ रही थी इसी बीच दिल्ली के पर्यटक गंगा में डूबते नजर आए टीम ने तत्काल रेस्क्यू करके 4 पर्यटकों को बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक गम्भीर घायल।

परन्तु उनका एक अन्य साथी अभिषेक 20 वर्ष पुत्र किशन निवासी दिल्ली गहरे पानी में लापता हो गया।एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *