गंगोलीहाट/ प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर जरमालगांव निवासी अमित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी जरमाल गांव तथा संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जरमाल गांव बाइक संख्या यूके 04 Z 28 95 से जरमाल गांव के नजदीक भूलीगांव के पास बने एक ढाबे से घर की तरफ लौट रहे थे।
अचानक जमालगांव व भूलीगांव के बीच में बाइक दुर्घटना हो गई जिस कारण बाइक सवार अमित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 21वर्ष 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया जबकि संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष सड़क से 15 मीटर दूर खाई की तरफ गिर गया तथा गंभीर घायल हो गया बाइक सड़क पर ही पड़ी रही अमित सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल संदीप सिंह को सीएससी गंगोलीहाट पहुंचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने अमित सिंह के शव को खाई से निकाला मृतक अमित सिंह राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में b.a. प्रथम वर्ष का छात्र था तथा संदीप सिंह इसी विद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र था मृतक अमित सिंह का एक बड़ा भाई निजी कंपनी में नौकरी करता है तथा एक बहन जिसकी शादी हो गई है तथा मृतक अमित की मां पूर्व ग्राम प्रधान रही है दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है