गंगोलीहाट, दिनांक 12।5।2023 को तह0 के जाखनीउप्रेती क्षेत्रान्तर्गत गुलदार द्वारा उक्त क्षेत्र की बालिका शशिकला उम्र लगभग 7 वर्ष पर हमला किया गया था।।उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा गाँव मे पिंजड़ा लगाए जाने व गुलदार को आदमखोर घोषित किये जाने एवं मारने के आदेश पारित किये जाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को संबोधित तह0 कार्यालय में हस्तगत किया गया था।
ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा उक्त क्षेत्रान्तर्गत गुलदार को पकड़े जाने हेतु पिंजड़ा लगाया गया था।।आज दिनांक 17।5।2023 को एक गुलदार उक्त पिंजड़े में कैद हुवा है।।सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल स्वयं टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से उक्त गुलदार को 2किमी दूर से मोटर मार्ग तक लाया गया,
तत्पश्चात गाड़ी में रखकर रेंज मुख्यालय लाया गया, तत्पश्चात पशुचिकित्साथिकारी डा मंजू अशवाल द्वारा गुलदार का चिकित्सा परिक्षण किया गया,वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है टीम में देवेन्द्र मेहरा, त्रिलोक सिंह राणा, भरत बोरा वन दरोगा, निखीलेश वर्मा, अजय पलियाल वन रक्षक व शेर सिह,
पूरन सिह, कमल बिष्ट सहित ग्रामीणो मे प्रधान पति सोनू भण्डारी, सरपंच चन्द्र शेखर उप्रेती सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे इधर वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने बताया की धायल बालिका शशिकला के मुआवजे की कार्यवाही की जा रही हैं